कन्हर नदी तट पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब,विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में गंगा आरती कार्यक्रम संपन्न

Shri Mi
5 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) माँ महामाया मंदिर छठ घाट पर गंगा स्वरूप उत्तर वाहिनी कन्हर नदी में मॉ गंगा के आरती पूजन का बृहद कार्यक्रम स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ,एस डी एम गौतम सिंह,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री मति शीला सिंह, आर एस एस जिला संघ चालक सुभाष जायसवाल,वरिष्ठ पार्षद अशोक जैसवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवं हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।किया गया। इस अवसर पर विधायक ने प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए 51 हजार रुपय सहयोग करने की घोषणा की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि गंगा दशहरा के अवसर पर माताओं बहनो सहित भक्तो का उमड़ा जनसैलाब हम सब का गंगा सदृश्य मां कन्हर नदी के प्रति प्रेम एवं आस्था को दर्शाता है। कन्हर नदी हम सबके लिए जीवनदायिनी है इसे स्वच्छ रखने की सामूहिक जिम्मेवारी हम सब की है। श्री सिंह ने गंगा दशहरा के अवसर पर आरती पूजन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए गायत्री परिवार सहित आयोजन में सम्मिलित अन्य सभी समितियों की प्रशंसा की और कहा कि आने वाले समय में यह आयोजन और भव्य स्वरूप में हो इस आयोजन के लिए मैं प्रत्येक वर्ष 51 हजार रुपय अपनी ओर से देने की घोषणा करता हूं।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने जनमानस को माँ गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहां की विगत एक दशक से नगर में गंगा दशहरा के अवसर पर कन्हर नदी में माँ गंगा की आरती पूजन का कार्यक्रम किया जाता रहा है और शनैः शनैः यह आयोजन प्रत्येक वर्ष भव्य स्वरूप लेते जा रहा है आने वाले समय में यह आयोजन और भव्य स्वरूप में हो और आयोजन से नगर का सम्पूर्ण जनमानस जुड़ सकें इसके लिए मैं भी अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने रामानुजगंज के चहुमुखी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कन्हर नदी को स्वच्छ रखने में नगरवासियों से सहयोग करने की अपील की। गायत्री परिवार के एसपी निगम ने मां गंगा के अवतरण पर संछिप्त प्रकाश डालते हुए सभी सहयोगी साथियों एवं नगरवासियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। माँ गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर आयोजित विविध आयोजनों को सफल बनाने में गायत्री परिवार के टीआर शर्मा, अरुण जैसवाल, विनोद राहगीर, राजू केशरी सहित मां महामाया मंदिर के पुजारी जितेंद्र पांडे हनुमान मंदिर के पुजारी धनंजय मिश्रा, पहाड़ी मंदिर के पुजारी पवन पांडे, दामोदर मिश्रा , अजय केसरी, महेश अग्रवाल, , पार्षद विजय रावत, प्रमोद कश्यप, अनूप कश्यप,रामशंकर दुबे,सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता, अंकित गुप्ता,चन्द्रावती देवी, रूपवंती जैसवाल, रूप कला देवी, रूपा कुशवाहा सहित कई धर्मप्रेमी महिला पुरुष कार्यकर्ताओ ने सक्रिय भूमिका निभाई।

एक साथ हजारों दियो से जगमगा उठा छठ घाट

गंगा दशहरा के अवसर पर छठ घाट में आयोजित पूजन एवं आरती कार्यक्रम के पश्चात पूरे छठ घाट परिसर में हजारों महिलाओं के द्वारा हजारों दीए एक साथ जलाए गए जिससे पूरा छठ घाट दीयो से जगमगा उठा एवं अद्भुत नजारा लोगों को देखने को मिला।

विधायक ने सपत्नी किया प्रसाद का वितरण

विधायक बृहस्पत सिंह अपनी पत्नी शीला सिंह के साथ जहां पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वही आरती भी किया एवं कार्यक्रम के पश्चात अपनी पत्नी के साथ हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया।

श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, छोटा पड़ गया छठ घाट

गंगा दशहरा के अवसर पर मां महामाया मंदिर छठ घाट में पूजन एवं मां गंगा आरती कार्यक्रम शाम 6 बजे से आयोजित था 7 बजते बजते पूरे छठ घाट परिसर में स्थिति ऐसी हो गई कि बैठने की जगह नहीं बची थी। श्रद्धालुओं के उमड़े जन सैलाब से छठ घाट भी छोटा पड़ गया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close