हनुमान जन्म महोत्सव पर भक्तों ने की पूजा अर्चना,को नहीं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)हनुमान जन्म महोत्सव के अवसर पर नगर के मध्य बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान भक्तों ने पूजा अर्चना कर रामायण पाठ सहित हनुमान चालीसा का पाठ एवं हवन आदि कर आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया। रामदेव ज्वेलर्स के संचालक अजय कुमार सोनी के द्वारा प्रत्येक वर्ष चैत पूर्णिमा के दिन पढ़ने वाले हनुमान जन्मोत्सव के दीन नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है.जिसमें भक्तों के द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए बड़े उत्साह के साथ लोग शामिल होते हैं। आज शनिवार के दिन हनुमान भक्तों ने सुबह 7:00 बजे मंदिर प्रांगण में पहुंच कर पूजा अर्चना कर रामायण पाठ प्रारंभ किया। इस दौरान हनुमान भक्तों ने रामायण पाठ सहित हनुमान चालीसा का पांच पाठ उपरांत हवन एवं पाठ की पूर्णाहुति कर आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त कार्यक्रम में हनुमान मंडली रामायण पाठ के राम प्रताप गुप्ता महादेव गुप्ता रमा शंकर दुबे धनंजय मिश्रा प्रमोद मिश्रा तूती गुप्ता आशीष गुप्ता सहित नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता अजय कुमार गुप्ता श्रीमती मधु गुप्ता विकास कुमार अग्रवाल श्रीमती निर्मला अग्रवाल पुत्र अदविक अग्रवाल एवं अपने भाभी श्रीमती मोनिका अग्रवाल के साथ शामिल हुए। वहीं
अरुण कुमार केसरी अशोक गुप्ता अरविंद दुबे संतोष पांडे शैलेष कुमार गुप्ता धर्म प्रकाश केसरी सत्यम गुप्ता विकास दुबे रामू केसरी आकाश तिवारी मनोज प्रजापति आकाश गुप्ता विकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में हनुमान भक्त शामिल हुए।

हनुमान भक्तों ने निकाली शोभायात्रा

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान भक्तों ने शाम 4:00 बजे हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा का प्रारंभ किया जो नगर भ्रमण करते हुए कन्हर नदी के तट पर स्थित राम मंदिर में पहुंचकर विसर्जन एवं महा आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया गया जिसमें हजारों की संख्या में हनुमान भक्त शामिल हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close