DGP अवस्थी ने कहा – मुठभेड़ में काफी संख्या में मारे गए हैं नक्सली, उनकी संख्या और नाम एक-दो दिन में हो जाएंगे उजागर,जारी रहेगा ऑपरेशन

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर/सुकमा।नक्सल मुठभेड़ पर डीजीपी डीएम अवस्थी(DM Awasthi) ने कहा कि हमारे जवान बड़े बहादुरी के साथ लड़े हैं. मुठभेड़ में नक्सली भी काफी संख्या में मारे गए है. एक दो दिन उनकी संख्या और नाम उजागर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे जवान ऑपरेशन(Naxal Operation) जारी रखेंगे.डीएम अवस्थी (DM Awasthi) ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने सुकमा(Sukma) में भी कहा है और आज आप लोगों से भी कहा कि नक्सलियों(Naxal) को छोड़ा नहीं जाएगा. ऑपरेशान (Naxal Operation) लगातार जारी रहेगी. जितने भी जवान शहीद हुए हैं उनके हथियार नक्सली(Naxal) लूटकर ले गए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

नक्सली भी भारी संख्या में मारे गए हैं. उनकी अभी पूर्ण जानकारी नहीं है कुछ ही देर में जारी किया जाएगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक को लेकर कहा कि आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ, अब बैठक के बाद पता चलेगा क्या दिशा निर्देश होगा.

साथ ही DGP कहा कि हमने प्रहार ऑपरेशन कई बार चलाया है. हर बार नक्सलियों को खदेड़ा है. लेकिन बार बड़ी क्षति हुई है.गौरतलब है कि सुकमा जिले के मिनपा में शनिवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए है. शहीद जवानों में 5 एसटीएफ और 12 डीआरजी के जवान शामिल है. जबकि 15 जवान घायल है, जिनका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close