DGP अवस्थी ने VC के जरिए की समीक्षा,नक्सली एरिया में VVIP सुरक्षा पर विशेष सावधानी की हिदायत

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर-पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नक्सल प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में वीआईपी सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई। श्री अवस्थी ने प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षक से बात कर वीआईपी सुरक्षा की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में वीआईपी सुरक्षा में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा को लेकर हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। अतिरिक्त सतर्कता बरतकर वीआईपी सुरक्षा को पुख्ता किया जा सकता है।नक्सल प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में वीआईपी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार संवाद करते रहें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अतिरिक्त सतर्कता और संवाद से सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है। नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने वीआईपी सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी से डीजीपी को अवगत कराया।वीसी में एडीजी नक्सल ऑपरेशन श्री अशोक जुनेजा, आईजी इंटेलीजेंस डॉ आंनद छावड़ा, डीआईजी नक्सल ऑपरेशन श्री ओपी पाल, डीआईजी सुरक्षा श्री एमएल कोटवानी के अलावा नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी उपस्थित रहे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close