DGP ने कोरोना वारियर्स पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का किया सम्मान

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने कहा कि कोरोना के द्वितीय फेज में प्रदेश के सभी पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक व कमांडेंट सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने कठिनाइयों व चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अच्छे कार्य किए है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित करने उन्हें एक साथ एकत्र करना संभव नहीं होने के कारण यह आनलाइन सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुलिस संक्रमण के दौर में निष्ठा व साहस का परिचय तथा मानवीय स्वरूप दिखाते हुए जिम्मेदारियों के साथ कार्य में डटी रही। संक्रमण के बावजूद भी पुलिस लगातार फिल्ड में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिलेे में कोरोना महामारी के द्वितीय लहर के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रशस्ति्ति पत्र प्रदान किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन डी.के.सिंह,निरीक्षक राजकुमार लहरे थाना प्रभारी बसंतपुर,उपनिरीक्षक धीरेंद्र बंजारे रक्षित केंद्र बलरामपुर,सहायक उपनिरीक्षक राम मिलन मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश सिंह,प्रधान आरक्षक जयपाल केरकेट्टा,प्रधान आरक्षक जोहन राम, प्रधान आरक्षक समुदान टोप्पो,आरक्षक आनंद बखला, आरक्षक कुलदीप केरकेट्टा, आरक्षक श्रवण मरावी, आरक्षक संदीप तिर्की एवं आरक्षक श्यामसुंदर आयाम शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close