बड़ी खबरः बन्द कमरे में धरमजीत–डॉ.रमन सिंह की 1 घंटे की मुलाकात.. बाहर निकलने के बाद लोरमी विधायक ..क्यों बोले..दिल एक..दल अलग..पढ़ें खबर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now
बिलासपुर—-मरवाही से बड़ी खबर है। दो विधायकों के कांग्रेस में प्रवेश के चर्चा के बीच अब धरमजीत सिंह की डॉ.रमन सिंह से मुलाकात की खबर के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गयी है। जनता कांग्रेस विधायक और विधानसभा में पार्टी के नेता धर्मजीत सिंह की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात हुई है। 
 
             धरमजीत और डॉ.रमन सिंह के बीच  बंद कमरे में तकरीबन एक घंटा तक  हुई । इसे लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे  थे। मुलाकात के बाद लोरमी विधायक ने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह से कुछ जरूरी बिन्दुओ पर चर्चा हुई है । 
 
             धरमजीत ने बताया कि मुलाकात का एक मात्र उद्देश्य स्वर्गीय अजीत जोगी को अपमानित करने वालों के ख़िलाफ़ जोगी परिवार को न्याय दिलाना है। इसके लिए मुझे जिस से मिलना पड़ेगा, उस से मिलूँगा। धरमजीत ने बताया कि हमारे दल अलग है लेकिन जोगी के अपमानित किए जाने की बात को लेकर दिल अलग नहीं है।
 
          कोई कुछ बोले, इस बात की परवाह नहीं करता हूँ। जनता कांग्रेस किसी की A टीम है और न ही B टीम। हम तो केवल C मतलब छत्तीसगढ़ वासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली टीम है।
 
               धरमजीत ने बताया कि हमारी लड़ाई का सीधा मतलब.. उस सरकार के ख़िलाफ़ वोट करना जिसने 1500 पेन्शन की जगह ग़रीबों को टेन्शन दिया।  2500 बेरोज़गारी भत्ता की जगह नौजवानों को केवल धक्का दिया है। शराबबंदी की जगह पूरे प्रदेश को शराबमंडी बना दिया है। बोनस की जगह केवल बोगस बातें की जा रही है।
 
            हम उस सरकार के खिलाफ हैं जिसने बिजली बिल हाफ़ की जगह बिजली साफ़ कर दी है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र की हत्या और गुंडा राज में रोज़ नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
close