धरमलाल कौशिक बोले – प्रदेश में अपराध बेकाबू, अपराधियों का मनोबल मजबूत, सरकार पूरी तरह से नाक़ाम

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अपराध की घटनायें बढ़ते जा रहे है और पुलिस असहाय हो चली हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है कि राजधानी रायपुर में अपराधी, पुलिस के जवान पर जानलेवा हमला  कर देते हैं। यह घटना पुलिस के मनोबल को गिराने वाली घटना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि गौरेला में एक युवा द्वारा अपने ही मित्र की हत्या नशे के हालत में कर दी जाती है। जिस बात को लेकर हम लगातार कह रहे है कि अवैध शराब के कारण प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने में प्रदेश की सरकार पूरी तरह से नाकाम है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस पर इस तरह से अपराधी हमला कर दे तो पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है। प्रदेश में हर तरफ अपराध का ग्राफ बढ़ा है। जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री को पुलिस के कामकाज की समीक्षा कर अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के दिशा में आवश्यक निर्देश देना चाहिये। जिस तरह से प्रदेश के सभी जिलों में भय का वातावरण बनता जा रहा हैं। इससे आम जन मानस और अधिक भयभीत है। अब तो अपराधियों में पुलिस का भय ही खत्म हो गया है। जिसके कारण ही अपराध बेकाबू है और अपराधियों को मनोबल लगातार मजबूत होता जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश में अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही है।

close