उड़ान 4.1 योजना में बिलासपुर की उपेक्षा के खिलाफ धरना …. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने 20 मार्च को सभी संगठनों से धरना स्थल पहुंचने की अपील की

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने केन्द्र सरकार द्वारा उड़ान 4.1 योजना में बिलासपुर के हिस्से केवल बिलासपुर अम्बिकापुर रूट दिये जाने के विरोध में आंदोलन प्रारंम्भ करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि देश भर में लगभग 200 मार्गो पर हवाई सुविधा के लिये टेंडर आमंत्रित करने वाली केन्द्र सरकार स्वयं उस शहर को भूल गई जंहा 1 मार्च को स्वयं नागरिक उड्डयन मंत्री ने नये एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था।
इसके साथ ही साथ गत 7 फरवरी को हवाई सुविधा संघर्ष के प्रतिनिधि मण्डल को रायपुर में हरदीप सिंह पुरी ने यह आश्वासन दिया था कि बिलासपुर से दिल्ली के अलावा कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई इन सभी जगह उड़ाने प्रारंम्भ करने के लिये पहल की जायेगी और बिलासपुर एयरपोर्ट को देश के चारों दिशाओं से कनेक्ट किया जायेगा। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी अपने पत्रों में बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के सभी महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा देने की मांग कर चुके है। इसके बावजूद उड़ान 4.1 योजना में बिलासपुर की उपेक्षा दुःखद है।
हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सभी जनसंगठनो और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि शनिवार 20 मार्च सुबह 10 बजे राघवेन्द्र राव सभा भवन धरना स्थल पहुंचे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close