अजय चंद्राकर ने सीटी बजाकर शुरू कराई,बीपी-शुगर की जांच

DDAY_INDEX_FOURTEEN_NOVरायपुर।मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने मधुमेह दिवस पर सुबह 10 बजे राज्य के 4051 सरकारी अस्पतालों में एक साथ सीटी बजाकर बीपी और ब्लड शुगर के जांच की शुरूआत की।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सभी लोगों से इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की है।इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि इन सभी सरकारी अस्पतालों में रक्तचाप और ब्लड शुगर की जांच से संबंधित जरूरी उपकरण और अधिकारी तथा पैरामेडिकल स्टाफ अनिवार्य रूप से तैनात रहे।प्रदेश के इन सभी सरकारी अस्पतालों में सवेरे 10 बजे से शाम 4 बजे तक सिर्फ छह घंटे के भीतर पांच लाख से ज्यादा लोगों के रक्तचाप और रक्त शर्करा का परीक्षण किया जाएगा। इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवाने का भी लक्ष्य है।

Join WhatsApp Group Join Now

                                                    राज्य के इन अस्पतालों में 27 सरकारी जिला अस्पताल, 790 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 171 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तीन हजार 027 उप स्वास्थ्य केन्द्र और 36 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं।सरकारी अस्पतालों और इनके अलावा जिलों के अन्य चिन्हांकित स्वास्थ्य केन्द्रों और आयुष चिकित्सा केन्द्रों में भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की गाइड लाइन के अनुसार सवेरे 10 बजे सीटी बजाकर रक्तचाप और रक्तशर्करा की जांच का सिलसिला शुरू होगा और शाम 4 बजे सीटी बजाकर स्क्रीनिंग के साथ समापन किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी की भी करवायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...