बहरेपन की समस्या का निदान… अब अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में भी सर्जरी की सुविधा…

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर । बहरापन अब एक दुरुह समस्या नहीं रह गई है। बिलासपुर नगर के अपोलो अस्पताल में ईएनटी सर्जन डॉ. पीपी मिश्रा एवं डॉ. हेतल मेहता (मुंबई) के द्वारा एक नई सर्जरी की सुविधा प्रारंभ की गई है। इसके तहत अब तक दो जन्मजात बधिर एवं धीरे धीरे बहरेपन की समस्या से ग्रसित होने वाले मरीजों की सफल सर्जरी की गई। यह सर्जरी कोक्लियर इंप्लांट् कहलाती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस सर्जरी में अधिकतम 2 से 4 घंटे का समय लगता है। इस सर्जरी के बाद मरीज बहरेपन की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकता है और बेहतर सुनाई देने लगता है। इसमें मरीज के कान के पीछे स्थित मस्तूल हड्डी को खोलकर एक रास्ता बनाया जाता है । इसमें इमम्प्लांट इलेक्ट्रोड्स को फिट कर दिया जाता है ।इसके बाद एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कान के पिछले हिस्से में चमड़ी के नीचे लगाकर चीरा बंद कर दिया जाता है।यह डिवाएस रिसीवर का काम करता है ।

एक प्रश्न के जवाब में वरिष्ठ सर्जन एवं ईएनटी विशेषज्ञ द्वय ने जानकारी देते हुए बताया कि बहरेपन की समस्या धीरे-धीरे बढ़ती है एवं शुरुआत में ही डॉक्टरी सलाह एवं इलाज द्वारा इस को रोका जा सकता है । विशेष रुप से 1 साल की उम्र तक के बच्चे यदि इस समस्या से ग्रसित हों तो तत्काल डॉक्टरी सलाह में इस समस्या का निदान प्रारंभ करना सर्वाधिक उचित होता है।

बहरेपन की समस्या से ग्रसित लोगों के लिए यह सर्जरी एक वरदान साबित हो रही है । महानगरों में इसका प्रचलन बहुत ही सरलता के साथ संपन्न किया जा रहा है तथा बिलासपुर नगर में भी अब कोक्लियर इंप्लांट् की यह सुविधा एक वरदान साबित हो सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close