बिलासपुर एयरपोर्ट के संपूर्ण विकास के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखेंगे दिग्विजय सिंह,प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाक़ात

Chief Editor
3 Min Read

नई दिल्ली। बिलासपुर हवाई अड्डे के पूर्ण विकास नाइट लैंडिंग की सुविधा, महानगरों तक सीधी उड़ान और रनवे विस्तार की मांगों को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में है। गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों के बारे में बताया। दिग्विजय सिंह ने मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट के संपूर्ण विकास के लिए वे भी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने दिल्ली में तीन दिन तक राष्ट्रीय धरना स्थल जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन किया था। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा ,फूलों देवी नेताम और बिलासपुर के सांसद अरुण साव से भी मुलाकात की थी। उन्होंने सभी नेताओं से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के लिए समय निर्धारित करने का अनुरोध किया। जिससे उनके सामने भी बिलासपुर की मांगों को पुरज़ोर तरीके से रख़ा ज़ा सके । बिलासपुर एयरपोर्ट के संपूर्ण विकास की मांग का समर्थन करते हुए सांसदों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात का समय निर्धारित करने के लिए पहल की है।

अपनी मांगों के सिलसिले में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात की । उन्हें अपनी मांगों के बारे में जानकारी दी । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए दिग्विज़य सिंह खुद भी कई बार हवाई जहाज से बिलासपुर के चकरभाटा हवाई अड्डे पर उतर चुके हैं । उन्होंने भी बिलासपुर संभाग और उत्तर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बिलासपुर के एयरपोर्ट के संपूर्ण विकास की मांग को जायज बताया । उन्होंने कहा कि यह मांग पूरी कराने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखेंगे। दिग्विजय सिंह से मुलाकात के दौरान हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव, केशव गोरख़, मनोज श्रीवास ,चित्रकांत श्रीवास ,नरेश यादव ,शकील अली , रंजीत खनूजा, प्रकाश बहुरानी, सुमित पटेल, विजय वर्मा ,अनिमेष गवाही ,अनिल जांगड़े ,दीपक कश्यप ,समीर अहमद आदि मौजूद थे।।

close