महानगरों तक सीधी उड़ान का 4C केटेगरी एयरपोर्ट से कोई संबंध नहीं, सांसद के पत्र पर जन संघर्ष समिति ने जताई आपत्ति

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर सांसद अरुण साव द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे गये पत्र में उस अंश पर आपत्ति जाहिर की है. जिसमे बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान 4c एयर पोर्ट के बिना संभव नही होना कहा गया है।समिति ने कहा कि महानगरों तक सीधी उड़ान 3c एयरपोर्ट से चलने वाले ATR 600 और बॉम्बार्डियर 400 विमानों से पूरी तरह संभव है क्योंकि यह विमान एक बार ईंधन भरने पर 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते है। 4c एयरपोर्ट की आवश्यकता बोइंग और एयरबस जैसे बड़े विमानों के लिये है परंतु उसके कारण बिलासपुर से कोलकाता 622 किलोमीटर(हवाई दूरी), बिलासपुर से हैदराबाद 655 किलोमीटर, बिलासपुर से दिल्ली 905 किलोमीटर, बिलासपुर से मुम्बई ,पुणे, बैंगलोर सभी 1200 किलोमीटर से कम हवाई दूरी तक ATR600 और बॉम्बार्डियर 400 संचालित हो सकते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही मेघालय के शिलांग से दिल्ली के लिये ATR 600विमान द्वारा सीधी उड़ान प्रारंभ हुई है यह दूरी 1500 किलोमीटर से अधिक है।रायपुर से कोलकाता(709किलोमीटर) के मध्य उड़ने वाली इंडिगो की उड़ान भी ATR 600से ही संचालित है। जबलपुर- मुंबई(870किलोमीटर) उड़ान विगत 5 वर्षों से spice जेट के बॉम्बार्डियर 400 द्वारा संचालित है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close