Google search engine

Assembly Election- ईएमएस पोर्टल पर 48 घंटों में डाटा अपडेट नहीं किया, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी

BJP, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , Green Energy Production, Rajasthan News, Seva Preraks, विधानसभा आम चुनाव 2023, राजस्थान रोडवेज , इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना, विधानसभा आम चुनाव—2023,मिशन 2030, Rajasthan, Assembly Election, Rajasthan News, BJP,Rajasthan News,प्रभारी सचिव,

Assembly Election/डूंगरपुर। विधानसभा चुनाव की आरंभिक तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने सोमवार को विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में एम्प्लॉई मैनेजमेट सिस्टम पर बड़ी संख्या में जिले के विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों का डाटा अपडेट नहीं होने को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को एम्प्लॉई मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) पर डाटा अपडेट करवाने के निर्देश दिए।

Join WhatsApp Group Join Now

जिला कलक्टर ने कहा कि 48 घंटों में एम्प्लॉई मैनेजमेंट सिस्टम पर विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों का डाटा अपडेट करके लॉक नहीं किया, तो डीडीओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि ईएमएस पोर्टल के डाटा के आधार पर निर्वाचन संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की उपलब्धता का निर्धारण करते हुए समायोजन किया जाएगा। बैठक में माइक्रो ऑब्जर्वर का डाटा तैयार करने, वाहनों की उपलब्धता, पोस्टल बैलेट, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी, निर्वाचन प्रशिक्षण, महिला बूथ, मॉडल बूथ, दिव्यांग बूथ के लिए स्थान का निर्धारण करने, आदर्श आचार संहिता की घोषणा के 24, 48 और 72 घंटों के अंदर होने वाले कार्यों सहित भारत निर्वाचन आयोग के ताजा सर्कुलरों और नवाचारों पर चर्चा की गई।Assembly Election

जिला कलक्टर ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को अपने प्रकोष्ठ से संबंधित चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का गंभीरता पूर्वक अध्ययन करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, जिला आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह, निर्वाचन कार्यालय प्रभारी अधिकारी धर्मेश पंड्या, पोस्टल बैलेट प्रभारी हितेश कुमार जोशी, कंट्रोल रूम प्रभारी प्रदीप कुमार मीणा, मोतीलाल मीणा, कोषाधिकारी जयसिंह डामोर सहित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

close
Share to...