VIDEO-कांग्रेस में अंतर्कलह: मंत्री TS सिंहदेव त्रिपुरा रवाना..

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। त्रिपुरा कांग्रेस में अंतर्कलह चल रहा है. इसे सुलझाने के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव त्रिपुरा रवाना हो गए हैं. बाबा त्रिपुरा कांग्रेस की रिपोर्ट लेकर दिल्ली जाएंगे और आलाकमान को रिपोर्ट सौपेंगे. दरअसल त्रिपुरा के कई कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. कांग्रेसी नेता TMC में शामिल हो रहे हैं. दरअसल त्रिपुरा कांग्रेस में अंतर्कलह को सुलझाने के लिए हाई कमान ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को चुना है. वे त्रिपुरा रवाना हो गए हैं. वहां पहुंचकर अंतर्कलह को सलाझाने का काम करेंगे. इसके अलावा रिपोर्ट आलाकमान को सौंपने के बाद ही छत्तीसगढ़ लौट आएंगे.स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि त्रिपुरा में कांग्रेस के लोगों को बीजेपी और टीएमसी के नेता प्रभावित कर रहे हैं. इसलिए यथास्थिति की जानकारी लेने के लिए जा रहे हैं. एआईसीसी की तरफ से अविनाश पांडे जा रहे हैं, उनके साथ मैं भी रवाना हो रहा हूं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि त्रिपुरा कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता अन्य कई कांग्रेसी नेताओं के साथ गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन, पश्चिम बंगाल के मंत्री बी बसु और मोलॉय घटक ने त्रिपुरा कांग्रेस के सुबल भौमिक को पार्टी का झंडा सौंपा. भौमिक कांग्रेस में शामिल होने से पहले भाजपा के त्रिपुरा इकाई के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close