CG -स्कूलों में 2 दिवस का अवकाश घोषित..आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए भी छुट्टी  

Shri Mi
2 Min Read

जशपुरनगर/जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सेजेस विद्यालयों के प्राथमिक, माध्यमिक हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में 05 एवं 07 जनवरी 2023 को 02 दिवस अवकाश घोषित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 05 एवं 07 जनवरी को संचालित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा की अगामी तिथि पृथक से घोषित की जावेगी।

इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप से आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपस्थित होने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष के लाभार्थी बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले में समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए 06 से 07 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवकाश अवधि में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण, सामुदायिक गतिविधियॉ एवं शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत् किया जावेगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close