कांग्रेस नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री को दिखाया काला झण्डा..विजय केशरवानी ने कहा..अत्याचार बर्दास्त नहीं

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का काला झण्डा दिखाकर स्वागत किया। जानकारी देते चलें कि केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण पंचायत मंत्री कुलस्ते एक कार्यक्रम में शिरकत करने कोटा स्थित रमन विश्ववदियालय पहुंचे थे। इसी दौरान रास्ते मे यात्री ट्रेन और ऐतिहासिक स्टेशनों का स्टापेज बन्द होने को लेकर प्रदर्शन किया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कांग्रेसियों ने कोटा में काला झण्डा दिखाकर स्वागत किया। कांग्रेस नेताओं की अगुवाई कर रहे विजय केशरवानी ने बताया कि केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अत्याचार करने से बाज नहीं आ रही है। पिछले एक साल से यात्री गाड़ियों के पहियों को बन्द कर दिया  गया है। ऐतिहासिक स्टेशनों का स्टापेज समाप्त कर दिया गया है। ऐसे में छत्तीसगड़ की गरीब जनता का जीना मुश्किल हो गया है।

                केशरवानी ने बताया कि हमने पिछले आठ महीनों में रेलवे प्रबंधन से कई बार आवेदन,निवेदन और प्रतिवेदन दिया। बावजूद इसके केन्द्र सरकार और रेलवे प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। छोटे व्यापारियों,गरीब आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। यात्री ट्रेन के बन्द होने से गरीब जनता पर अतिरिक्त भार पड़ा है।

                  विजय ने कहा कि प्रदेश के चुने गए भाजपा के 9 सांसद घर में मुंह छिपाकर बैठे हैं। उनमें हिम्मत नहीं है कि गरीब जनता के लिए केन्द्र सरकार को वास्तविकता का अहसास कराएं। कोयला का लगातार दोहन किया जा रहा है। लेकिन रेलवे प्रबंधन के पास गरीब जनता की आवाज को सुनने का समय नहीं है।

                     केशरवानी ने कहा कि सबको मालूम है कि सिर्फ छत्तीसगढ में ही यात्री गाड़ियों का परिचालन बन्द किया गया है। अन्य राज्यों की गाड़ियों से किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं किया गया है। दरअसल गाड़ियों को बन्द कर केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार की योजनाओं की सफलता में बाधा पहुंचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता केन्द्र की कुटिल राजनीति को अच्छी तरह से समझ रही है। 

                      कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम अपना अधिकार मांग रहे हैं। हमने अभी सिर्फ काला झण्डा दिखाया है। उन्हें रेलवे जोन आंदोलन को याद करना चाहिए। यदि जरूरत पड़ी तो बिलासपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश की जनता एक बार फिर जोन आन्दोलन की पुनरावृत्ति करने से नहीं हिचकिचाएगी।

https://m.youtube.com/watch?v=5BhM3oSfEiw

close