Google search engine

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का किया निरीक्षण

सूरजपुर/ कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, डीएमसी शाशिकान्त सिंह एवं एडीपीओ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूमरिया विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। विनोद राय ने कहा कि एक अच्छे शिक्षक के लिए विषय का पूर्ण ज्ञान, बेहतर शिक्षण विधियों की जानकारी एवं बच्चों से मधुर व्यवहार रखने की बात की। विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उनके इस दिशा निर्देश का सफलतापूर्वक पालन हेतु आश्वासन दिया गया।

Join WhatsApp Group Join Now

उन्होंने शिक्षकों के तीन सबसे महत्वपूर्ण गुणों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर महती जिम्मेदारी है कि हम सभी मिल जुल कर जिले में शिक्षा का बेहतर वातावरण का निर्माण करें। जिला पहले से ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है और अब स्वामी आत्मानंद विद्यालय के माध्यम से शिक्षा को नई ऊंचाई तक ले जायेंगे और इस कार्य में आप सभी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान करें। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के कक्षा, प्रयोगशाला और पुतकालय का भी निरीक्षण किया विद्यालय में जो कमी है उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों को अपना सर्वश्रेष्ट देने के लिए प्रोत्साहित किया।

close
Share to...