जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद ने किया स्वामी आत्मानंद विद्यालय का निरीक्षण

Chief Editor
3 Min Read

पत्थलगांव । स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं शा.बालक उ.मा.वि. पत्थलगांव में जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी का विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने उनका स्वागत किया एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकों से सामान्य परिचय प्राप्त कर विद्यालयीन गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने विद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने कहा कि विद्यालय के सभी कार्य गुणवत्ता से हो इसके लिए विद्यालय के प्राचार्य सतत रूप से निगरानी करते रहे और समय पर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षकों को विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने हेतु प्रोत्साहित कर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने एक अच्छे शिक्षक में क्या क्या प्रमुख बातें होनी चाहिए ,उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी । श्री प्रसाद ने कहा कि एक अच्छे शिक्षक को विषय का पूर्ण ज्ञान, बेहतर शिक्षण विधियों की जानकारी एवं बच्चों से मधुर व्यवहार रखना चाहिए । विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा उनके इस दिशा निर्देश का सफलतापूर्वक पालन करने की बात कही गई । उन्होंने शिक्षकों के तीन सबसे महत्वपूर्ण गुणों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि हम सभी मिलकर इस जिले में शिक्षा का बेहतर वातावरण का निर्माण करें। यह जिला पहले से ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है और अब शासन की इस महत्वपूर्ण योजना स्वामी आत्मानंद विद्यालय के माध्यम से शिक्षा को नई ऊंचाई तक ले जायेंगे और इस कार्य में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विद्यालय में उपस्थित बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा क़ि बोर्ड परीक्षा में उन्हें अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ देना है । उनके द्वारा बच्चों के शंकाओ का भी समाधान किया गया एवं विज्ञान विषय की आवश्यक जानकारी प्रदान की गई । उन्होंने कई सवाल बच्चों से पूछे और उनका समाधान भी किए।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के कक्षाओं , प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया । उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो कमी है उसे यथा संभव दूर किया जाएगा। ।ज़िला शिक्षा अधिकारी के साथ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डी.आर.भगत सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी थे ।

close