जिला स्तरीय पशु मेला का आयोजन 24 नवम्बर को आदर्श गौठान सरगवा में

Shri Mi
1 Min Read

अम्बिकापुर(पृथ्वीलाल केशरी)।शासन के पशुधन विकास विभाग जिला सरगुजा के द्वारा जिला स्तरीय पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन 24 नवम्बर को ग्राम पंचायत सरगंवा के आदर्श गौठान में सुबह 10:00 बजे से किया जा रहा है।उक्त पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी में जिले के पशु पालक अपने-अपने गौवंशीय भैंस वंशीय पशु बकरी वंशीय भेडवंशीय पशु एवं पक्षी वर्ग मुर्गा मुर्गी बतख इत्यादि के साथ उपस्थित होंगे। उक्त प्रदर्शनी में विभिन्न संवर्ग में निम्नानुसार नकद ईनाम प्रदाय किये जायेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गाय संकर नस्ल देशी प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार रु.2100, रु.1100,रू 751 बछिया संकर नस्ल देशी 2-3 वर्ष, बछड़ा बछिया 3 माह से 2 वर्ष संकर देशी भैसवंशीय वर्ग संकर देशी बकरी वंशीय भेड वंशीय वर्ग संकर देशी पक्षी वर्ग इसके अतिरिक्त पशु मेला में उपस्थित होने वाले सभी पशु पालको को पूरक आहार, कृमि नाशक दवा एवं प्रशस्ति पत्र अतिथियों के कर कमलो से प्रदाय किया जायेगा।

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ० एन०पी० सिंह ने जिले के समस्त पशु पालको कृषक भाईयो से आग्रह किया है कि आप मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन का लाभ उठावे एवं नगद पुरस्कार प्राप्त करें ।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close