जिला स्तरीय एक दिवसीय पशु मेला व उत्सव प्रदर्शनी का कार्यक्रम सम्पन्न

Shri Mi
3 Min Read

अम्बिकापुर(पृथ्वीलाल केशरी)।छ०ग०शासन के पशुधन विकास विभाग जिला सरगुजा के द्वारा जिला स्तरीय पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन 24 नवम्बर को ग्राम पंचायत सरगवा के आदर्श गौठान में लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम के मुख्य आतिथ्य,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती ननकी सिंह,उपाध्यक्ष विशुन दास, कृषि स्थाई समिति के सभापति सतीश यादव, क्षेत्रीय जनपद सदस्य संजय सिंह, ग्राम पंचायत सरगंवा की सरपंच श्रीमती मीना हरीना, एवं उपसरपंच मनीष कुमार विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी में जिले के पशु पालक अपने-अपने गौवंशीय भैंस वंशीय पशु बकरी वंशीय भेडवंशीय पशु एवं पक्षी वर् मुर्गा मुर्गी बतख इत्यादि के साथ उपस्थित रहे। उक्त प्रदर्शनी में विभिन्न संवर्ग में निम्नानुसार नकद ईनाम प्रदाय किये गये। गाय सकर नस्ल देशी बछिया संकर नस्ल देशी 2-3 वर्ष बछड़ॉ बछिया 3 माह से 2 वर्ष संकर देशी भैसवंशीय वर्ग सकर देशी बकरी वंशीय भेड वंशीय वर्ग संकर देशी पक्षी वर्ग जमुना यादव, प्रथम पुरस्कार अशोक शर्मा द्वितीय पुरस्कार अंचल जायसवाल,तृतीय पुरस्कार अजय गुप्ता,ममता सिंह,अशु यादव, रामनाथ,रंजन विश्वास भारत राजवाड़े,सूरतराम यादव इन्द्रमणी प्रसाद,देवकी,आदि हसन,विकास खेस,संतोष चौधरी,राघवेन्द्र कश्यप,राजेश सरदार,अभिषेक सिह रुपये 2100,1100,751,501,301,201,101इसके अतिरिक्त उपरोक्त सभी श्रेणियों में एक एक सांत्वना पुरस्कार के साथ ही पशु मेला में उपस्थित होने वाले सभी पशु पालको को पूरक आहार,कृमि नाशक दवा एवं प्रशस्ति पत्र अतिथियों के कर कमलो से प्रदाय किया गया।

जिला स्तरीय पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी डॉ. एस. एस. सेंगर के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला गया एवं कार्यक्रम के प्रयोजन से अवगत कराया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ०एन०पी० सिंह ने जिले के समस्त पशु पालको एवं कृषक भाईयो से मेला में अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने गौवंशीय के साथ उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पैरा से भरा ट्रेक्टर रहा आकर्षण का केन्द्र

जिला स्तरीय पशु मेला एवं उत्सव प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण अतिथियों का ट्रैक्टर पर सवार होकर पैरा लोडकर गौठान में उपस्थित होना रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों डॉ.अरूण सिंह,डॉ. रूपेश सिंह,डॉ.विशाल बंसल,डॉ.हरिशंकर प्रजापति,माणिकचन्द्र अमित वर्मा,टी.आर पैकरा,उमेश कुशवाहा,ब्रिजेन्द्र सिंह,अनिल तिवारी के.एल.सिदार श्रीकांत सिन्हा,एस.सी.खरे ओ पी सिन्हा, मोती यादव,अमलसाय, भोलाराम,कुश पैकरा,रमन कुमार,ठुनमुनराम एवं ग्राम पंचायत सरगंवा के सचिव मोती यादव का विशेष योगदान रहा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close