हमार छ्त्तीसगढ़

नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों का हुआ जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जशपुर नगर।समग्र शिक्षा अभियान जिला जशपुर के द्वारा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी अध्ययनरत बच्चों के लिए एक दिवसीय विषय आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सभी विकास खंडों से चयनित होकर कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । उपस्थित सभी टीमों से विषय आधारित प्रश्न पूछे गए। विज्ञान विषय पर आधारित प्रश्नों को विनय सिन्हा (व्याख्याता) ने पूछा तो गणित के प्रश्नों को संजय दास (व्याख्याता गणित) ने रखा।

भाषा आधारित प्रश्नों को राजेन्द्र प्रेमी (व्याख्याता संस्कृत) ने तैयार किया वही सामाजिक विज्ञान के विषय पर आधारित प्रश्न प्रवीण सिन्हा (शिक्षक) ने पूछा। बच्चों को चार प्रकार से प्रश्न पूछ कर परीक्षा से संबंधित आवश्यक तैयारी को परखा गया। विकल्प आधारित, विकल्प रहित प्रश्न ,रैपिड प्रश्न, चिट आधारित प्रश्न। इस प्रकार सभी छात्रों ने उत्साह पूर्वक प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता में कांसाबेल विकासखंड के विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे जबकि फरसाबहार विकासखंड के विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे।

इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया जबकि प्रथम एवम द्वितीय स्थान पर आए विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक सरोज खलखो के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सहायक संचालक सरोज खलखो मैडम ने जिला शिक्षा अधिकारी का परीक्षा से संबंधित संदेश दिया। उन्होंने जिला कलेक्टर का भी शुभकामना संबंधित संदेश उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को दिया।

सेवा निकेतन : दिव्यांगों को व्हील चेयर प्रदत्त JSPL फाउन्डेशन के 'आशा द होप' द्वारा

कार्यक्रम संपन्न कराने में एपीओ श्री सुरेश तिर्की एवं प्रोग्रामर अजय बैस का विशेष योगदान रहा साथ ही आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती आर डुंगडुंग एवम संजीव प्रसाद का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।

Back to top button
close