Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के तहत जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को

CG Teacher Recruitment, शिक्षक, TEACHERS DAY 2023, Teachers Day 2023 Gift, Teachers Day 2023 Gift Ideas, Teacher Recruitment 2023, Yoga Teacher,Teacher Exam Model Answer, Teacher Recruitment, cg news,JD Bilaspur,Guest Teacher Job, Teachers New Dress Code, Teacher Recruitment, CG Teacher Recruitment,Teacher News,Teacher merit list released for Swami Atmanand English School,Minister Dr. Premsai Singh Tekam congratulated the teachers on Teacher's Day,Recruitment to the posts of Teacher, Assistant Teacher and Lecturer,Demand for recruitment of special teachers for disabled students,Deputation, posts ,Teaching ,Non-Teaching,.शिक्षक,गैर शिक्षक,पदों ,भर्ती,पात्र,अपात्रों, सूची जारी,दावा आपत्ति ,समय,राजनादगांव,छत्तीसगढ़

धमतरी/ मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना के तहत जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 5 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से रत्नाबांधा स्थित हरदिहा साहू समाज भवन में किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस दौरान जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।

Join WhatsApp Group Join Now

विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्राथमिक शाला के 12 शिक्षकों पांच हजार रूपये, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें श्री राकेश कुमार चन्द्राकर शि (एल.बी) पाशा धौराभाता श्रीमती महेश्वरी सिन्हा सशि (एलबी) पाशा. मुरपार भी नेमलाल गपापा जुनवानी श्री चेतनलाल साहू सशि (एसबी) पाशा तरी भी बनेन्द्र कुमार साहू सशि (एलबी) प्राशा छोटीश्री साहू स.शि (एलबी) प्रा.शा कोण्डापार श्री अशोक कुमार साहू .शि. (एलबी) नप्राशा मेघा श्री कौशल सेन सशि (एलबी) प्रा.शा अमलीडीह श्रीमती नेमिन साहू, सशि (एलबी) शा.प्रा.शा. गिरीद श्री भरत राम मालिया शि.(एलबी) प्रा शा गायवापारा सुश्री चंद्रकुमारी नवरंगे स. शि. (एल.बी) प्रा.शा. अमाली, श्रीमती बुझा गोस्वामी स. शि (एल.बी) प्रा.शा खमनापारा को शिक्षादूत पुरस्कार दिया आवेगा।
इसी तरह जिला स्तर पर चयनित माध्यमिक शाला के 03 शिक्षकों श्री लीलाराम कुरे शिक्षक (एलबी) मा. शा भवानी श्रीमती कुमारी साहू शिक्षक (एल.बी) मा.शा. करेली छोटी भी पहलाद राम साहम शिक्षन (एल की) माशा उमरगांव को ज्ञानदीप पुरस्कार दिया जायेगा। इन्हें सात हजार रूपये, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित 04 प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठकों एक हजार रूपये, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इनमें श्री हेमसिंह कवर प्रा.शा. भटगाव श्रीमती झबलेश्वरी साहू, पाशा, दहदहा श्री टिकु साहू, प्रा.शा. नवाडीह बोडस, श्री करता राम निषाद प्राशा गोरखानाला एवं 04 माध्यमिक शाला के प्रधानपाठको श्री यशवंत सिन्हा माशा श्यामतराई, श्री गिरवर साहू, मा. शासिलघट श्री श्यामलाल साहू माशा गिरौद, श्रीमती खेलना महतो, मा.शा बनरोद शामिल है।

close
Share to...