जिला पंचायत सभापति ने किया भूमिपूजन..बताया ..सड़क निर्माण में 5 लाख से अधिक होगा खर्च.. विकास कार्यों में..नहीं आने देंगे रूपयों की कमी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—– नगोई पंचायत स्थित डबरीपारा में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने विधि विधान से पूजा पाठ कर सीसी निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। गरिमामय कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी और गणमान्य लोगों ने शिरकत किया। अंकित गौरहा ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आवागमन की सुविधा ना केवल सहज होगी। बल्कि पहुंच मार्ग का विस्तार भी होगा। 
                नगाई ग्राम पंचायत स्थित डबरीपारा में विधि विधान से भूमि पूजन कर अकित गौरहा ने सड़क निर्माण का पहला फावड़ा चलाया। जिला पंचायत सभापति ने बताया कि डबरीपारा में पांच लाख 20 हजार की लागत से 200 मीटर लम्बी सीसी सड़क निर्माण को पूरा किया जाएगा। सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद स्थानीय लोगों को हर मौसम में आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। 
         गौरहा ने बताया कि भूमिपूजन के साथ ही ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है। सरकार गांव गरीबों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं के विकास में किसी भी सूरत में राशि की कमी नहीं आएगी।
            सी.सी.रोड निर्माण कार्य भूमिपूजन के दौरान  सरपंच प्रतिनिधि बुधनाथ पैगोर,पंच सतानंद साहू, पंच मनहरण केसरवानी, छोटू पटेल अनिल पटेल  सुदर्शन पटेल घनश्याम पटेल उदय पटेल राहुल पटेल संतोष यादव गोपाल पटेल सचिन शर्मा सचिन धीवर पंडित ध्रुव पांडे सचिव नीलम दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close