देखे LIVE: जैसलमेर में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने पहुंचेंगे PM मोदी,CDS जनरल और आर्मी चीफ भी साथ

जैसलमर।Diwali Celebrations LIVE: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल दिवाली जवानों के बीच ही मनाई है। जहां 2019 में पीएम जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए राजौरी पहुंचे थे। वहीं, 2018 में प्रधानमंत्री दिवाली के मौके पर उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। यहां उन्होंने चीन बॉर्डर के पास हरसिल गांव के केंट इलाके में भारतीय सशस्त्र बल और ITBP के जवानों से मुलाकात की थी। 2017 में मोदी ने दिवाली का जश्न जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सैनिकों के साथ मनाया। 2016 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश से लगे चीन बॉर्डर के पास इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ दिवाली मनाई। 2015 में प्रधानमंत्री ने अमृतसर (पंजाब) बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। 2014 में मोदी ने सियाचिन में जवानों के बीच दिवाली मनाई थी।CGWALL WHATSAPP NEWS GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये