TOP NEWS

H3N2 Virus से डरें नहीं, सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण दिखते ही करें करे यह काम

गर्म पानी से गरारे करने के फायदे: देश में Influenza A के H2N3 वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में यूपी समेत कई राज्यों में अलर्ट है। पर लक्षण दिखते ही गर्म पानी से गरारे करना कई प्रकार से मददगार हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

H3N2 Virus – गर्म पानी से गरारे करने के फायदे/ इन्फ्लूएंजा वायरस (Influenza A) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्र ने शनिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उन्हें सतर्क रहने, सक्रिय कदम उठाने का निर्देश दिया। इस वजह से यूपी, पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों में राज्य सरकारों में भी कई दिशा निर्देश दिए हैं। लेकिन, ध्यान देने वाली बात ये है कि इन्फ्लूएंजा वायरस (Influenza) के लक्षणों की शुरुआत गले, फेफड़ों से होते हुए खांसी, जुकाम और बुखार का रूप लेती है। ज्यादातर लोगों को सूखी खांसी की समस्या होती है। साथ ही बुखार से ठीक होने के बाद भी सूखी खांसी रह जाती है। ऐसे में गर्म पानी से गरारे करना फायदेमंद हो सकता है। कैसे, जानते हैं।Warm water gargle

H3N2 Virus में गर्म पानी से गरारे करने के फायदे-Warm water gargle benefits in H3N2 Virus 

1. गले का खराश दूर होता है

गले में खराश से दर्द और सूजन को कम करने के लिए नमक के पानी से गरारे करना फायदेमंद है। ये गले और नेसल पैसेज में जमा हानिकारक बैक्टीरिया को भी कम कर करने में मददगार है, जिससे गले की खराश में कमी आती है।

2. कफ में कमी लाता है

कफ की समस्या में गर्म पानी के गरारे करना कई प्रकार से फायदेमंद हो जाता है। दरअसल, H3N2 वायरस के लक्षणों में कफ वाली खांसी होती है। ऐसे में गर्म पानी से गरारे करना कफ को पिघलाने, कंजेशन को कम करने और खांसी में कमी ला सकता है।

OPS News: पुरानी पेंशन योजना लागू होने पर सेवानिवृत्ति के प्रकरण में पेंशन भुगतान को लेकर वित्त विभाग का पत्र जारी,पढ़े निर्देश

3. टॉन्सिल और सीने की सिकाई होती है

टॉन्सिल और सीने की सिकाई करने से खांसी-जुकाम की समस्या में कमी आ सकती है। गर्म पानी सीने की सिकाई करने के साथ बढ़े हुए टॉन्सिल के सूजन में भी कमी आती है। इससे आप बेहतर महसूस कर सकते हैं।

4. सूखी खांसी को कम करने में मददगार

सूखी खांसी को कम करने में गर्म पानी से गरारा काफी फायदेमंद है। ये गले की खिचखिच को कम करता है और बार-बार आती सूखी खांसी में कमी लाता है। साथ ही आप कुछ देर के लिए राहत महसूस कर सकते हैं। तो, गर्म पानी करें और इसमें थोड़ा सा नमक मिला कर गरारे करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker