चिकित्सक पर हमले के खिलाफ मेडिकल कॉलेज में ओपीडी ठप, आंदोलन पर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी

CGPSC परीक्षा, अतिथि व्याख्याताओं, भाजपा, वकीलों पर लाठी चार्ज, प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा, नर्सिंग कर्मचारी, CG News, Samvida Karmchari, CG Employee Strike, हड़ताल, CG Patwari, Holiday News, CG Contract Workers, cg news,Demonstration of irregular workers of urban bodies,Officer employees will go on indefinite strike from 22, federation is preparing,From 25 to 29, there will be pen-off, work-off strike,warehouse workers on strike,chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा

जमशेदपुर। जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक डॉक्टर की पिटाई की घटना के विरोध में बुधवार को दूसरे दिन भी ओपीडी सेवा ठप रही। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का एक बड़ा समूह दो दिन से धरने पर बैठा है।आईएमए ने आंदोलित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को समर्थन देते हुए ऐलान किया है कि गुरुवार तक डॉक्टर पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हॉस्पिटल की इमरजेंसी सेवा भी ठप करा दी जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने घटना को लेकर जमशेदपुर के एसएसपी से फोन पर बात की है और उनसे डॉक्टर पर हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा है।

आंदोलित डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ हमलावर की गिरफ्तारी के अलावा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करके अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं।

दो दिनों से ओपीडी सेवा ठप रहने की वजह से अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दूरदराज से आने वाले मरीजों का बुरा हाल है।

बता दें सोमवार की रात एक बच्ची की इलाज के क्रम में मौत के बाद ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर की मरीज के परिजनों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी। हमले में डॉक्टर बुरी तरह से घायल हुए थे। इसी के विरोध में मंगलवार से एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।

एमजीएम अस्पताल कोल्हान का इकलौता सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां औसतन हर दिन एक हजार से भी ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। इन दिनों डेंगू एवं मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है। ऐसे में एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर के आंदोलन से चले जाने से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है।

close