Chhattisgarh

Cgpsc: राज्य सेवा परीक्षा – 2023 के लिए दस्तावेज सत्यापन / साक्षात्कार कार्यक्रम स्थगित

Cgpsc।रायपुर।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 11 / 2023 / परीक्षा, दिनांक 26.11.2023 रोजगार और नियोजन में प्रकाशन दिनांक 29.11.2023 एवं शुद्धि पत्र क्रमांक 01/2024/परीक्षा, दिनांक 24.01.2024 तथा शुद्धि पत्र क्रमांक 02 / 2024 / परीक्षा, दिनांक 27.05.2024 के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों के अंतर्गत राज्य सेवा परीक्षा – 2023 के अनुसार विज्ञापित कुल 242 पदों की पूर्ति हेतु दस्तावेज /साक्षात्कार कार्यक्रम दिनांक 14.10.2024 से 05.11.2024 तक आयोजित था।

Telegram Group Follow Now

आयोग में नवीन सदस्य व कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति के पश्चात कुल सदस्यों की संख्या में वृद्धि के कारण साक्षात्कार हेतु बोर्ड का गठन नये सिरे से किया जाना है।

जिसके आधार पर दस्तावेज सत्यापन तथा साक्षात्कार कार्यक्रम को संशोधित किया जायेगा। अतः राज्य सेवा परीक्षा – 2023 हेतु पूर्व निर्धारित दस्तावेज सत्यापन / साक्षात्कार कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है।

दस्तावेज सत्यापन / साक्षात्कार कार्यक्रम की संशोधित तिथि की सूचना आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर पृथक से जारी की जाएगी।

Police Promotion: 18 डीएसपी को ASP के पद पर मिला प्रमोशन
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close