DPI का आदेश,निजी स्कूलो के शिक्षको के वेतन मे नहीं होगी कटौती

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।प्रदेशभर में संचालित निजी स्कूल अपने संस्था में कार्यरत किसी भी शिक्षक की मार्च की तनख्वाह की कटौती नहीं करेंगे।उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा।वेतन नहीं देने या कटौती करने किए जाने की शिकायत पर कार्रवाई होगी। प्रदेश के सभी सरकारी के साथ निजी स्कूल भी 19 मार्च से पूर्णता बंद है।स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। शासन ने सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में पहली से आठवीं और नौवीं से 11वीं के बच्चों को जनरल प्रमोशन देते हुए अगली कक्षा में भेज दिया गया ह।लॉकडाउन के दौरान लगातार शिकायतें मिल रही है कि कई निजी स्कूल अपने शिक्षकों का वेतन नहीं दे रहे हैं या 50% वेतन दे रहे हैं.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस प्रकार की शिकायतें अधिकारियों के साथ-साथ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम तक भी पहुंची। उन्होंने इस संबंध में विभाग को जरूरी दिशा निर्देश जारी करते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा।जिसके बाद लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आदेश जारी किया कि कोई भी निजी स्कूल शिक्षकों के वेतन में कटौती नहीं करेंगे और उन्हें पूरा वेतन प्रदान किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close