DPI जितेंद्र शुक्ला ने कोटा इलाके के स्कूलों का किया मुआयना,बच्चों से भी मिले

Chief Editor
1 Min Read

कोटा।संचालक लोक शिक्षण संचालनालय जीतेन्द्र शुक्ला ने आज विकास खंड कोटा के चपोरा संकुल की शासकीय प्राथमिक शाला रानी बछली नवापारा, पोंडी संकुल की शासकीय प्राथमिक शाला तिलक डीह, करहिया पारा संकुल की शासकीय प्राथमिक शाला जूना शहर की मोहोल्ला क्लास का निरीक्षण किया।शासन द्वारा पढ़ई तुंहर द्वारा के माध्यम से संचालित बुलटू के बोल, मोहोल्ला क्लास, लाउडस्पीकर कक्षा के द्वारा बच्चो को उनके निवास के समीप शिक्षको के द्वारा की जा रही शिक्षा व्यवस्था को देखने निकले।बच्चो से कोरोना के कारण उतपन्न परिस्थितियों में क्या क्या किया जाय इस पर जानकारी भी ली।सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर, लॉक डाउन , कन्टेनमेंन जोन, आइसोलेशन, जैसे अनेक शब्दो के बारे में बच्चो से सुनकर अत्यंत प्रसन्न होकर इन दिनों शिक्षा के इस वैकल्पिक उपायों के बारे में आम जनता से भी जानकारी ली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज के इस निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव, सहायक संचालक, संदीप चोपडे, पी दासरथी, अखिलेश मेहता, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संजीव शुक्ला, संध्या जायसवाल इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे।

close