बिना छुट्टी लिए गायब शिक्षकों की बनेगी सूची DPI के निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। बिना अवकाश गायब शिक्षक पर अब बड़ा एक्शन होने वाला है। डीपीआई नेे सभी संयुक्त संचालक, डीईओ, बीईओ और प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिया है। दरअसल लंबे समय तक बिना अवकाश स्वीकृत कराये शिक्षा विभाग के कर्मचारी बिना नियम प्रक्रियाओं का पालन किए ही ज्वाइन करा लिए जाते हैं। हैरानी की बात ये है कि इन शिक्षकों पर कार्रवाई के बजाय उनकी ज्वाइनिंग कराकर विभागीय अधिकारियों की तरफ से उनकी अनुपस्थिति अवधि को नियमित करने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाता है। डीपीआई सुनील जैन ने इसे काफी गंभीर माना है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

साथ ही निर्देश दिया है कि हर महीने अनाधिकृत रूप से गायब शासकीय सेवकों की समीक्षा की जाएगी। और जो शिक्षक , व्याख्याता और प्राचार्य संवर्ग के अनुपस्थिति की सूचना होगी, उसे डीपीआई को भेजी जायेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close