मेरा बिलासपुर
CG NEWS : अकादमी शिखर सम्मान से सम्मानित होंगे डॉ. पाठक

CG NEWS :बिलासपुर । राष्ट्रीय हिंदी विकास परिषद् का 17 वां सम्मलेन (3 से 5 फरवरी तक) महाराजा बीर बिक्रम ऑडिटोरियम, त्रिपुरा विश्वविद्यालय, अगरतला (त्रिपुरा) में आयोजित किया जा रहा है I इस सम्मेलन में देश के अनेक राज्यों के हिंदी के विद्वान् आमंत्रित किये गए हैं।छत्तीसगढ़, बिलासपुर,प्रयास प्रकाशन के निदेशक, प्रख्यात समीक्षक, भाषाविद् डॉ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग को राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का “अकादमी शिखर सम्मान” प्रदान किया जाएगा I यह राष्ट्र के साथ हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव की बात है I इस सम्मान के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ के अनेक साहित्यकारों व गणमान्य नागरिकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं दी हैं |