छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे सरकार के पास पैसे देने की औक़ात नहीं : डॉ रमन सिंह ने ट्वीट किया वीडियो


रायपुर।कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं, सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है।भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है।न वेतन देने के पैसे हैं,न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के।भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं। उक्त बातें छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कही।कर्मचारी नेताओं से बातचीत का एक वीडियो भी डॉ रमन ने शेयर किया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर चौथे चरण के अनिश्चितकालीन आंदोलन के 6वें दिन फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा। मंत्री सिंह देव ने फेडरेशन को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और चर्चा करेंगे।अनिश्चित कालीन हड़ताल में 88 संगठनों पदाधिकारियों और उनके कर्मचारियों के साथ साथ प्रदेश भर के लगभग 4 लाख अधिकारी कर्मचारी व सरगुजा संभागीय मुख्यालय में आयुक्त,सरगुजा संभाग, कलेक्टोरेट सरगुजा, जिला पंचायत, वन विभाग, पंजीयन कार्यालय, तहसील, एसडीएम कार्यालय सहित जिला न्यायालय, नगर पालिक निगम के साथ ही सभी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, तहसीलदार/नायाब तहसीलदार हड़ताल पर है।