दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर दर पाने वाले वाहन चालकों को महीनो से भुगतान नहीं

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर/ छ.ग. प्रदेश शासकीय,अर्द्धशासकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी संघ की प्रांतीय प्रचार सचिव रमेश  राजवाड़े एवं जिलाध्यक्ष परमेश्वर राम देवांगन की अगुवाई में वाहन कक्ष में 22 नवम्बर को शासकीय वाहन चालक संघ का बैठक रखा गया जिसमें सभी सदस्यों ने एक मत से अपनी अपनी समस्याओं सें संघ को अवगत कराये जिसमें वेतन के बारे में चर्चाए किया गया तो पता चला कि कुछ विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा दैनिक वेतन भोगी कलेक्टर दर पाने वाले वाहन चालकों को चार माह से ग्यारह माह तक भुगतान नही किया गया है यह भी कहा गया कि समय से कभी नही भुगतान होती है जिससे परिवार के पालन पोषण में काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है, इसके लिए जिला के कलेक्टर को अवगत कराने का अभीमत प्राप्त हुआ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा वाहन कक्ष पार्किग की साफ सफाई से लेकर कक्ष का जीर्णोधार एवं बैठक व्यवस्था और अगामी बैठक में कार्यकारिणी का गठन तथा समान्य चर्चाये की गई। इस बैठक में सुनील हितकर, कृपाल सिंह, अनूप खाखा, मुकेश साहू, ज़ियाउल हुसैन, योगेन्द्र साहू, सलीम किंडो, विजय यादव, शंकर रजक, संतोष सिंह,राज कुमार यादव, रथिन हलदार, नरेंद्र गुप्ता, भोला राजवाड़े, रविन्द्र तिवारी, प्रियरंजन, विजय देवांगन, अशोक मसीह, चैनप्रकाश राजवाड़े, दिनेश साहू, रामदुलार पैकरा व अन्य उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close