India News

बारिश से मौसम हुआ सर्द… ठिठुरन और घने कोहरे का दौर शुरू

कल का मौसम/रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी। इससे दिल्ली में अब ठिठुरन बढ़ सकती है। रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही। साथ ही ठंडी हवा चलती रही, जिस कारण तापमान में भी गिरावट और सर्दी बढ़ गई।

 

आज दिन में धूप भी तेज नहीं थी। मौसम विभाग के अनुसार, देर शाम या रात में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम था। वहीं, अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

मौसम  विभाग के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी और एनसीार के नोएडा और गाजियाबाद, हरियाणा के गुरुग्राम, फारुखनगर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

दिसंबर के पहले सप्ताह के आखिरी दिनों में ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था। तापमान गिरने के साथ ठंडी हवाएं भी चलना शुरू हो गई थीं। फिलहाल सुबह शाम की ठंड बनी हुई थी, जबकि पूरे दिन मौसम सुहाना रहता था। हालांकि अब दिन में भी ठंड रह रही है।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close