Accident -कोहरे–बारिश के चलते तीन हादसे, राज्यमंत्री की गाड़ी भी टकराई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jaipur।जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर बस्सी के पास आज तीन बड़े हादसे हो गए। जिसमें सुबह देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर अवाना को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी टकरा गई। उसके बाद एक ट्रेलर हाईवे पर पलट गया। वही थोड़ी देर बाद तीसरा हादसा हो गया। जिसमें आधा दर्जन भीड़ गए।

हादसे में 4 पुलिसकर्मी घायल

राजधानी जयपुर के आगरा रोड पर पहला सड़क हादसा सुबह करीब 8:00 बजे हुआ। जब राज्यमंत्री जोगेंद्र अवाना जयपुर से नदबई भरतपुर जा रहे थे। उसी दौरान अवाना को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी घने कोहरे में बारिश के चलते कानोता थाना क्षेत्र के बगराना में एक बस से जा टकराई। हादसे में राज्यमंत्री अवाना को को एस्कॉर्ट कर रहे 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। राज्य मंत्री जोगेंद्र सिंह अवाना ने तत्काल निजी वाहन से चारों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

गत्तों से भरा ट्रेलर पलटा

दूसरा सड़क हादसा बारिश और कोहरे में एक बस को बचाने के चक्कर में गत्तों से भरा ट्रेलर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 आगरा रोड बस्सी चक पर पलट गया। ट्रेलर एक लाइन से दूसरी लेन में जा गिरा। वही दोनों लाइनों में ट्रेलर में भरे गत्ते बिखर गए और एक कार को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची बस्सी थाना पुलिस ने तत्काल राजमार्ग से ट्रेलर हटाकर यातायात सुचारू करवाया।

आपस में भिड़े वाहन

बस्सी थाना पुलिस अभी यहां से फ्री भी नहीं हुई थी तभी आगरा रोड पर तीसरा सड़क हादसा हो गया। बस्सी थाना क्षेत्र के वास्को रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रक, दो बस और 3 चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे के बाद राजमार्ग पर फिर जाम लग गया। सूचना पर बस्सी थाना पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गनीमत यह रही कि हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

आदिवासी महिलाओं की सरकार को खुली चुनौती ..जलाया मुख्यमंत्री और अडानी का पुतला..कहा नहीं छोडेंगे विरासत..प्रदेश मुखिया से उठा भरोसा

प्रदेश की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाकों में देर रात्रि से ही मौसम में अचानक पलटा खा लिया। तेज सर्द हवाओं के साथ रात्रि से ही रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। वही आज सुबह पूरे क्षेत्र को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया। घने कोहरे के चलते क्षेत्र में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम हो गई। जिसके चलते सड़क वाहन रहते भी नजर आए। वाहन चालक दिन में भी हेड लाइट जलाकर अपने वाहन चलाते भी नजर आ रहे थे।


Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker