सघन बाजारों में दुर्ग कलेक्टर ने किया कोविड प्रोटोकाल की मानिटरिंग का निरीक्षण,लोगो से की ये अपील

Shri Mi
4 Min Read

दुर्ग। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज पावर हाउस पहुँचे। वहाँ उन्होंने कैंप एरिया के मार्केट में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए चल रहे प्रशासनिक उपायों का जायजा लिया। उनके साथ भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी भी उपस्थित थे। उन्होंने दुकानदारों से पूछा कि आपकी टेस्टिंग कराई जा चुकी है अथवा नहीं। अधिकतर दुकानदारों ने बताया कि उनकी टेस्टिंग हो चुकी है। कुछ दुकानदारों ने कहा कि आज टेस्टिंग के लिए पास ही लगाए गए कैंप में जाएंगे। दुकानदारों ने बताया कि भिलाई निगम के अधिकारी आए थे और उन्होंने कोरोना संक्रमण की जानकारी दी और बताया कि बाजार एरिया में अधिकतर लोगों  के आने की वजह से आपको संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में संक्रमण की जाँच कराने में भलाई है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

व्यापारिक संघ के प्रतिनिधियों ने भी हमसे कहा है कि अपनी जाँच अवश्य कराए। दुकानदारों ने बताया कि वे अपनी दुकान में आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग बरतने और मास्क लगाने को कहते हैं। निगम की टीम भी लगातार मानिटरिंग कर रही है। कलेक्टर पास ही इसके लिए लगाए गए टेस्टिंग शिविर में भी गए। वहाँ अधिकारी ने बताया कि अभी तक 50 लोग टेस्टिंग के लिए पहुँच चुके हैं। इनमें से 29 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है और किसी भी का पाजिटिव अब तक नहीं आया है।

कलेक्टर ने वहाँ मौजूद अधिकारियों से पूरे बाजार इलाके में अधिकाधिक टेस्टिंग कराने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों से अपील करें कि टेस्टिंग के लिए सामने आएं। कोविड के लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं। आपके द्वारा की गई किसी भी तरह की लापरवाही आपके तथा आपके परिजनों के लिए गंभीर साबित होगी। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण में अधिकारियों से कहा कि कोविड संक्रमण को रोकना सबसे अहम जिम्मेदारी है। चौक-चौराहों की लगातार मानिटरिंग होती रहे। शाम और सुबह के समय जब बाजार में ज्यादा भीड़ होती है। उस समय निगम का अतिरिक्त दस्ता मौजूद हो ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और मास्क का सभी लोग प्रयोग सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि मानिटरिंग जितनी प्रभावी होगी, कोविड संक्रमण को रोकने में उतनी ही मदद मिलेगी। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि मार्केट एरिया में कोविड प्रोटोकाल के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए टीमें बनाई गई हैं जो सुबह से ही सक्रिय हो जाती हैं। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। साथ ही चौकचौराहों में भी कोविड संक्रमण को लेकर जागरूकता संदेश दिये जा रहे हैं।

कैनाल रोड की प्रगति का किया निरीक्षण– कलेक्टर कैनाल रोड भी पहुँचे। यहाँ दुर्गा मंदिर स्कूल के पास से नंदिनी रोड तक 3 किमी लंबी सड़क बन रही है जिसका अंतिम कार्य अभी शेष है। कलेक्टर ने इसमें शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिये। इस सड़क के बनने से क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा। साथ ही कलेक्टर ने खुर्सीपार में कालेज भवन के लिए चिन्हांकित जमीन भी देखी।
प्राइमरी स्कूल में देखा बच्चों की नवाचारी अध्ययन सामग्री– कलेक्टर ने यहाँ प्राइमरी स्कूल भी देखा और बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास के लिए तैयार की गई नवाचारी सामग्री भी देखी। उन्होंने इसके लिए शाला प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि इस तरह के नवाचारी कार्यों से बच्चों को बेहतर तरीके से सिखाने में मदद मिलती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close