मतगणना कार्य के टेब्यूलेशन करने लगी व्याख्याताओं की ड्यूटी

मतगणना, MP Assembly Election, Diwali 2023, CG News, MP Election, निर्दलीय, Assembly Election 2023, मतदान दल, कांग्रेस , Assembly Election 2023,ओड़िसा सीमा ,

धमतरी/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना आगामी 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री में होगी।

Join WhatsApp Group Join Now

इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मतगणन कार्य का टेब्यूलेशन करने हेतु प्राचार्य, भोपालराव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री जी.आर. साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए पॉलीटेक्निक के व्याख्याताओं की ड्यूटी विधानसभावार लगाई है। विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा हेतु व्याख्याता श्री चन्द्रशेखर मण्डावी, श्री पूनमचंद कोसरे, श्री विनोद सांगोड़े, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के लिए श्री उमेश कुमार सिन्हा, भूखनलाल देवांगन, श्री शैलराज नारंग और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी हेतु श्री दिव्यांशू देवांगन, श्री फनेन्द्र भारती जोशी और श्री चन्द्रेश कुमार देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर रघुवंशी ने उक्त सभी को मतगणना प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व मतगणन स्थल में उपस्थित होना सुनिश्चित करने कहा है।

close