कोरोना वेक्सीनेशन के लिए शिक्षको की ड्यूटी का आदेश हुआ जारी…पंचायत सचिव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताँओं के साथ टीकाकरण का काम करायेंगे

Shri Mi
3 Min Read

मरवाही।शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी का आदेश जारी हो गया है। मरवाही जनपद पंचायत सीईओ ने बीईओ को निर्देशित कर शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी में लगाने का निर्देश दिया है।मिली जानकारी अनुसार जनपद सीईओ ने बीईओ को दिये निर्देश में कहा गया है कि “राज्य शासन ने मरवाही में प्रतिदिन 1500 वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया है। ग्राम सचिवों के द्वारा अवगत कराया गया है कि जमीनी पर स्तर पर कार्य करने की कमी देखी जा रही है, जिससे वैक्सीनेशन लक्ष्ण पूर्ण नहीं पा रहा है। अत: प्रत्येक पंचायत में शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर नोडल बनाने का कष्ट करें जिससे की नोडल, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से समन्वय कर प्रतिदिन का लक्ष्ण पूर्ण कराकर कार्यालय को अवगत करायें”।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पात्र लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि टीका के साथ-साथ सावधानी रखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। यह प्रदेश को कोरोना मुक्त करने की दिशा में काफी मददगार साबित होगा। श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध है। सभी जिलों में लोगों के टीकाकरण के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी सामाजिक प्रमुखों, समाज सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, व्यापारिक संस्थाओं और समाज के प्रबुद्ध लोगों को आमजन को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

READ MORE-CM की दो टूक,कोविड के बढ़ते मामलों में एक हफ्ते में सुधार न हुआ तो और सख्ती की जायेगी

उल्लेखनीय है कि आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। इससे पहले 16 मार्च से स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्कर्स केे टीकाकरण की शुरूआत की गई थी। इनमें से अनेक लोगों को टीके का दूसरा डोज भी लगाया जा चुका है। साथ ही एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के कोमोरबिडीटी वालों को भी टीके लगाए जा रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close