छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ईडी का छापा..आईएएस समेत शराब व्यापारी पर कार्रवाई..पूर्व विधायक,कोयला व्यापारी के रिश्तेदार समेत सीए पर भी धावा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
Vijay Mallya, Enforcement Directorate, Ed, Kingfisher, State Bank Of India, Sbi, Indian Banks, Bank Fraud, Rbi,

बिलासपुर— केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में एक साथ कई जिलों में स्थित अधिकारियों, व्यापारियों के ठिकाने पर धावा बोला है। ईडी ने एक साथ राजधानी रायपुर समेत महासमुंद, रायगढ़ और बिलासपुर में छापा मारा है। ईड़ी ने इनमें कई ऐसे लोगों के ठिकाने पर भी धावा बोला है जिन पर पहले भी छापमार कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है। कार्रवाई प्रदेश के कई आईएएस के ठिकानों पर भी हो रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   जानकारी के अनुसार ईडी ने रायपुर में विशेष सचिव के अलावा देवेन्द्र नगर निवासी सीए विजय मालू,खनिज विभाग डायरेक्टर जयप्रकाश मौर्य, कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी समेत एक अन्य आईएएस अधिकारी के घर में अल सुबह धावा बोला है। ई़डी की टीम बन्द कमरे में अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

                        ईडी की टीम ने सुबर कलेक्टर रायगढ़ रानू साहू के निवास पर भी धावा बोला। साथ ही रायपुर में उनके पति जयप्रकाश मोर्य के निवास पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि रायगढ में कार्रवाई के दौरान कलेक्टर मौजूद नहीं थी।

                     महासमुन्द में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार पूर्व विधायक अग्नि चन्द्राकर के ठिकाने पर ई़डी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। कांग्रेस नेता अग्नि चन्द्राकर छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के चैयरमैन है। महासमुन्द में इसके अलावा सूर्यकांत तिवारी के ही दोस्त और कोयला कारोबारी अजय नायडू पर भी कार्रवाई हुई। साथ ही मक्कड़ के ठिकाने पर ईड़ी ने धावा बोला है।

                            बिलासपुर में ईड़ी की टीम ने दयालबन्द स्थित लिकर किंग भाटिया ग्रुप के कार्यालाय में दबिश दिया है।खबर लिखे जाने तक सभी ठिकानों में ई़़डी की टीम बन्द कमरे में फाइलो और जरूरी दस्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि सभी पर अनुपातहीन सम्पत्ति मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

TAGGED:
close