संजय राउत के घर पहुंची ED की टीम,हो सकती है बड़ी कार्रवाई,क्या है पूरा मामला?

Shri Mi
2 Min Read

 मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) लगातार एक्शन में नजर आ रही है. अब ईडी टीम महाराष्ट्र में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के घर पहुंची है. माना जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी की टीम संजय राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. बता दें कि शिवसेना नेता के खिलाफ 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चाल घोटाले में जांच चल रही है.    

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने संजय राउत से 1 जुलाई को पूछताछ की थी. इसके बाद ईडी ने 20  और 27 जुलाई को राउत को तलब किया था, लेकिन उन्होंने अपने वकीलों के जरिए सूचना भिजवाई कि संसद के मानसून सत्र होने के कारण वह 7 अगस्त तक पेश नहीं हो सकते हैं. 

मुंबई के पात्रा चाल के पुनर्विकास से जुड़ी कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में ईडी संजय राउत की संलिप्तता की जांच कर रही है. इसी साल अप्रैल में ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क की थी. यह पूरा मामला करीब 1,000 करोड़ रुपये के हेरफेर का बताया जाता है. ईडी का आरोप है कि पुनर्वास योजना के तहत करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ. इस मामले में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को सीधे आरोपी बनाया गया. ईडी ने इस मामले में प्रवीण राउत और संजय राउत की पत्नी से जुड़ी संपत्तियों को भी जब्त किया था.

1 जुलाई को राउत से हुई थी पूछताछ
संजय राउत से इस मामले में 1 जुलाई को पूछताछ की गई थी. जांच अधिकारियों ने शिवसेना नेता से करीब 10 घंटे पूछताछ की थी. इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत उनका बयान भी दर्ज किया गया था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close