शिक्षा विभाग-कमिश्नर ने की मिशन कौतूहल की सराहना,सरगुजा संभाग के अन्य स्कूल में भी ऐसे माॅडल का प्रयोग करने पर दिया जोर,जानिए क्या है मिशन कौतूहल

Chief Editor
2 Min Read

जशपुर।सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किण्डो ने बगीचा विकासखंड के एसडीएम कार्यालय में शिक्षा विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे मिशन कौतूहल के माॅडल का अवलोकन किया। शिक्षकों ने माॅडल के माध्यम से बच्चों को प्रयोग विधि से पढ़ाने की विधि की जानकारी दी। सुश्री किण्डो ने जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के शिक्षकों, बगीचा एसडीएम श्री रोहित व्यास के सार्थक पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को शिक्षा से जोडे़ रखने के लिए मिशन कौतूहल का माॅडल आकर्षक एवं अच्छी पहल है। उन्होंने सरगुजा संभाग के अन्य स्कूल में भी ऐसे माॅडल का प्रयोग करने पर जोर दिया और शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बगीचा एसडीएम रोहित व्यास, बगीचा जनपद सीईओ विनोद कुमार सिंह, बीईओ एम.आर.यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिशन का उद्देश्य है कि बच्चे रटंत पद्धति से हटकर, अनुपयोगी और बेकार पड़ी वस्तुओं से प्रयोगात्मक शिक्षा के नये आयाम गढ़े जायेंगे।  बगीचा में एजुकेशन विभाग द्वारा शिक्षा का अलख जगाये रखने नित नये प्रयास करते आ रहे हैं। ब्लॉक भर में संचालित मोहल्ला  क्लास, लाउडस्पीकर  क्लास व हारमुनियम  क्लास इसके अच्छे उदाहरण हैं।

क्या है मिशन कौतूहल
बाल केन्द्रित शिक्षण द्वारा बालक को सीखने के पर्याप्त आवसर प्रदान करना। गतिविधि आधारित शिक्षण द्वारा शिक्षण-अधिगम को रूचिकर व आनंददायी बनाना। ज्ञान को स्थायी एवं प्रभावी बनाते हुए प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करना। बच्चो में सृजनात्मकता एवं मौलिक चिंतन का विकास करना। बच्चों के स्तर के अनुरूप शिक्षण योजना अनुसार शिक्षण कार्य करते हुए शैक्षणिक प्रगति लाना। छात्रों में संज्ञानात्मक एवं व्यक्तित्व विकास के अवसर प्रदान करना। बालक के गुणात्मक विकास के साथ-साथ नामांकन एवं ठहराव में वृद्धि करना। बच्चों की प्रगति को अभिभावकों के साथ साझा करना। बेकार और अनुपयोगी वस्तुओं के प्रयोग से बच्चों को अध्यापन कराना। बहरहाल बगीचा शिक्षा विभाग मिशन कौतूहल को सफल बनाने व्यापक तैयारी कर रही है।

close