शिक्षा वह..शेरनी का दूध..जो पिएगा वही दहाड़ेगा ..आईजी डांगी ने कहा..खेल के साथ शिक्षा जरूरी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा यह बातें आईजी रतनलाल डांगी ने इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ के दौरान कही। आईजी ने कहा जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है। लेकिन इससे कहां ज्यादा जरूरी शिक्षा है।

                   इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आई. जी रतन लाल डांगी ने किया प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने शिरकत किया। कार्यक्रम ,होली क्रॉस स्कूल लाल खदान में किया गया। इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डांगी ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल आवश्यक है। लेकिन जीवन में कैरियर बनाने के लिए उतना ही आवश्यक पढ़ाई है। शिक्षित होना अनिवार्य है। 
 
                  रेंज आईजी रतनलाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने शिक्षा को लेकर कहा था वह शेरनी का दूध है। जो जितना पिएगा उतना दहाड़े गा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय ने कहा कि चौकसे ग्रूप इंजीनियरिंग कालेज, जे.के.इंजीनियरिंग कालेज और हॉली क्रास स्कूल जैसे शैक्षणिक संस्थानों से लालखदान , ढेंका, महमंद की तश्वीर बदली है। यहां के नौजवान पढ़ाई और  खेल के प्रति जागरूक हो रहे हैं। यह इलाका अपनी छवि बदले का प्रयास कर रहा है।
 
                  विशिष्ट अतिथि गिरिराज एचओडी जे.के कॉलेज,  अविनाश सेठी महासचिव कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ,श्नेश्वर धीरज ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया।
TAGGED:
close