India News

Education news: प्रधानपाठक को कारण बताओ सूचना, बैग के भीतर रखा था कैमरा

Education news।बलरामपुर: स्कूल शिक्षा विभाग के कुछ शराबी शिक्षकों की शराब के नशे में किए उत्पात ने विभाग की छवि कही न कही बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Education news।अब रही सही कसर एक स्कूल में पाए गए हिडन कैमरे के मामला पूरा करता हुआ दिखाई दे रहा है।

Education news।मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर विकासखंड के विकास खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फूलिडूमर गए हुए थे इस दौरान उन्हें प्रधान पाठक रामकृष्ण त्रिपाठी के बैग में लगे हुआ हिडेन कैमरा दिखाई दिया इस पर जब उन्होंने ने बैग में लगे कैमरे के बारे जानकारी मांगी तो प्रधान पाठक ने संतुष्ट जवाब नहीं दिया

उनके बयान से असंतुष्ट होकर प्रधान पाठक को दो दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।

नाम न छापने की शर्त पर जानकारी मिली है कि फूलिडूमर ग्राम के एक ही कैम्पस में माध्यमिक व हायर सेकेंडरी विद्यालय ही संचालित होता है,शनिवार को दोपहर 11:30.विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान अचानक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की नजर हेडमास्टर राम कृष्ण त्रिपाठी के बैग पर पड़ी जिसमे उन्होंने बैग के चैन को थोड़ा सा खोलकर बहुत ही चालाकी से उसमें एक छोटा सा स्पाई कैमरा लगा कर रखा था।

जिस पर तत्काल शिक्षको ने विद्यालय में उपस्थित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार को प्रधान पाठक के समक्ष ही इसकी जानकारी दी। इस दौरान कैमरे की जप्ति बना कर खंड कार्यलय से कार्यवाही के लिए प्रधान पाठक को नोटिस जारी कर दिया गया है।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी डी एन मिश्रा से सीजीवाल न्यूज ने संपर्क किया तो उन्हेंनें बताया कि फूलिडूमर स्कूल में हिडन कैमरे का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में नोटिस जारी किया गया है और जॉच चल रही है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग में अब हिडन कैमरे के समाने आने से पूरी व्यवस्था में एक बार सवाल खड़ा हो गया है। जो छात्र और महिला कर्मचारी शिक्षकों की निजता के हनन का विषय भी है। आखिर उस कैमरे से क्या क्या रिकार्ड हुआ होगा। एक प्रधान पाठक हैंड बैग के अंदर स्कूल में हिडन कैमरे से उसका उपयोग क्या कर सकता है। हिडन कैमरे को लेकर आने का मकसद क्या हो सकता है। चंद रुपए में बिकने वाला हिडन कैमरा सिर्फ शिक्षकों की सक्रियता और अधिकारी के जांच के दौरान पाया गया है। प्रदेश की सरहद के अंतिम जिले में स्कूल में मिले हिडन कैमरा

विषय बेहद ही गंभीर है। इस मामले को जिले के आला अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते है यह जांच के बाद तय होगा।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close