रिश्वत लेते EE, एसडीओ, सब इंजीनियर गिरफ्तार, बिल पास कराने मांगा 24 लाख

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर/कोंडागांव। एसीबी यूनिट जगदलपुर की टीम ने आज अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले ईई, एसडीओ एवं सब इंजीनियर जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। प्रार्थी ने एसीबी जगदलपुर में शिकायत की थी कि उसने जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव से निविदा के आधार पर 1.11 करोड़ रूपये का निर्माण कार्य प्राप्त किया था । निर्माण कार्यों का बिल निकालने के लिए ईई, एसडीओ एवं सब- जीनियर, जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव के द्वारा कुल 24,00,000 रूपये की मांग की गई थी। बिल निकालने के एवज में किश्त के रूप में 7,20,000 रूपये की मांग की जा रही थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रार्थी और आरोपी के मध्य किश्त के रूप में 1,30,000 रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर आज 17 जून को आरोपी एसडीओ आरबी चौरसिया का निवास क्वार्टर नंबर जी / 3, सिंचाई कॉलोनी, कोण्डागांव में प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की रकम 1,30,000 रूपये लेते ईई आरबी सिंह, एसडीओ बी चौरसिया एवं उप अभियंता डीके आर्य को रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 (क) 12 भ्रनिअ 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close