casibomdeneme bonusuMARSJOJO
Chhattisgarh

Eklavya School Admission: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए द्वितीय काउंसलिंग 12 से 14 अगस्त तक

Eklavya school admission।छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आयोजित चयन परीक्षा का परिणाम 18 मई को घोषित किया जा चुका है।

Telegram Group Follow Now

Eklavya school admission।परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट सूची राज्य कार्यालय द्वारा जारी की गई है। प्रथम काउंसलिंग 2 अगस्त से 8 अगस्त तक आयोजित हुई, जिसमें कुछ सीटें रिक्त होने से पुनः प्रतीक्षा सूची के सरल क्र. से (बालकों के लिए 253 से 364 तक) एवं (बालिकाओं के लिए सरल क्र. 277 से 396 तक) के बालक-बालिकाओं को काउंसलिंग हेतु 12 से 14 अगस्त 2024 तक प्रयास आवासीय विद्यालय डोड़काचौरा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

Back to top button
CGWALL
close