Election-यहाँ पढिए…कोनी मतगणना केंद्र पर कैसा रहेगा इंतजाम,7 दिसंबर तक नियुक्त होंगे काउंटिंग एजेंट

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रार्थना सभा भवन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद ने बताया कि 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के आईटी भवन में मतगणना प्रारंभ की जाएगी। सुबह 7 बजे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु निर्धारित स्ट्रांग रूम संबंधित प्रेक्षक के समक्ष खोले जाएंगे। स्ट्रांग रूम खोलते समय संबंधित अभ्यर्थी अथवा उसका निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को उपस्थित रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।सातों विधानसभाओं के लिये मतगणना कक्ष ग्राउंड फ्लोर पर बनाए गये हैं। जिनमें से विधानसभा मरवाही के लिये कक्ष क्रमांक-3, कोटा विधानसभा के लिये कक्ष क्रमांक-2, तखतपुर विधानसभा के लिये कक्ष क्रमांक-7, बिल्हा विधानसभा के लिये कक्ष क्रमांक-6, बिलासपुर विधानसभा के लिये कक्ष क्रमांक-5, बेलतरा विधानसभा के लिये कक्ष क्रमांक-4 और मस्तूरी विधानसभा के लिये कक्ष क्रमांक-1 में मतगणना का कार्य किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सभी मतगणना कक्षों में 14-14 टेबल में मतगणना की कार्रवाई की जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना के लिये 2 टेबल रखे जाएंगे।

Read More-SBI ने बढ़ाया ऑफर, अब 15 दिसंबर तक ले सकते हैं 5 लीटर फ्री पेट्रोल

सभी विधानसभाओं के लिये मतगणना एजेंटों की नियुक्ति की कार्रवाई दिनांक 7 दिसंबर को शाम 5 बजे तक पूर्ण कर ली जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा अधिकतम 16 मतगणना एजेंट नियुक्त किये जा सकेंगे, जिनमें से 14 एजेंट मतगणना टेबलों पर तथा 2 एजेंट पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के समय अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल पर नियुक्त रह सकते हैं। मतगणना के दौरान संबंधित मतगणना टेबल के लिये नियुक्त मतगणना अभिकर्ता उसी टेबल के समक्ष जाली के बाहर लगाए गये बेंच पर बैठेंगे, किसी दूसरे टेबल के समक्ष बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही शांति व्यवस्था भंग करने दी जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के मतगणना अभिकर्ताओं के लिये पृथक-पृथक कलर के प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे। मतगणना एजेंटों, अभ्यर्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष तक पहुंचने के लिये पृथक-पृथक प्रवेश द्वार आईटी भवन के पीछे निर्धारित किये गये हैं।

मतगणना केंद्र में किसी भी प्रकार का मोबाईल फोन, सेल फोन,कैमरा, कैलकुलेटर अथवा अन्य किसी प्रकार का इलैक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ना ही वीडियोग्राफी की अनुमति दी जाएगी। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कराई जाएगी तथा मतगणना के अंत में उसकी सीडी संबंधित अभ्यर्थी को उपलब्ध कराई जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close