Election 2022: BJP के प्रचार में छाया ‘बचपन का प्यार’, VIDEO देखकर गाना भुला नहीं पाएंगे आप

Shri Mi
2 Min Read

लखनऊ।न ही श्रीलंकाई सिंगर योहानी इस चुनाव में वोट डालने वाली हैं और न ही वो बचपन का प्यार वाले सहदेव दिर्दो लेकिन उत्तर प्रदेश की BJP सरकार इनकी पॉपुलैरिटी को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इनके गानों की मशहूर धुन चुनाव प्रचार के गानों में खूब सुनाई दे रही है.COVID-19 की गंभीरता को देखते हुए एक तरफ जहां Election Commission ने रैलियों पर रोक लगा दी है वहीं पार्टियां कोशिश कर रही हैं कि किसी न किसी तरीके से वोटरों का ध्यान खींचा जाए और इस कोशिश में हिट गानों के साथ एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उत्तर प्रदेश में प्रचार के गानों की वॉर शुरू हो चुकी है. दोनों ही पार्टियां अलग-अलग तरह के गानों के साथ आ रही हैं. ये गाने केवल हिंदी ही नहीं खड़ी बोली, अवधी और भोजपुरी में भी आ रहे हैं. कुल मिलाकर पार्टियां का पूरा जोर है कि किसी भी भाषा वाला उनका वोटर गाने से वंचित न रह जाए.कांग्रेस और बीएसपी ने भी चुनावी कैंपेन के लिए गाने तैयार किए हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि सभी ने कमर कस ली है और राजनीतिक मुद्दों से अलग गानों और क्रिएटिविटी के मामले में भी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने की ठान ली है. ये गाने इतने कैची हैं कि ध्यान खींचते हैं और पॉपुलर धुन की वजह से किसी की भी जुबान पर चढ़ सकते हैं. ये गाने सुनकर आप तारीफ किए बिना रह पाएंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close