04 Nov 2020
उपचुनाव-वोटिंग के दौरान 47 बैलेट यूनिट, 38 कन्ट्रोल यूनिट व 169 वीवीपेट को बदला गया
भोपाल।अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार तोमर ने बताया कि प्रदेश में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन में आज पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के पहले मॉकपोल की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के एजेंटों की उपस्थिति में संपन्न हुई। मॉकपोल के दौरान 68 कंन्ट्रोल यूनिट, 67 बैलेट यूनिट एवं 223 वीवीपेट खराब पाई गई जिन्हें बदला गया।मतदान प्रात: 7 बजे से प्रारंभ हुआ, मतदान के दौरान खराब हुई 47 बैलेट यूनिट, 38 कन्ट्रोल यूनिट एवं 169 वीवीपेट को बदला गया। मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया। किसी भी विधानसभा क्षेत्र में मतदान बहिष्कार संबंधित कोई भी घटना सामने नहीं आई।