Election Commission ने रोड शो और रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ाया लेकिन दी यह अनुमति

Shri Mi
1 Min Read

पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव में प्रचार पर निर्वाचन आयोग की सख्ती जारी है. चुनाव आयोग ने सोमवार को रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर लगा प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ा दिया है.हालांकि चुनाव आयोग ने अब घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या को मौजूदा 10 से बढ़ाकर 20 कर दिया. इसके साथ ही जनसभाओं में अधिकतम 1,000 लोगों के शामिल होने की इजाजत दे दी है. आइए आपको बताते हैं चुनाव आयोग ने क्या-क्या प्रतिबंध लगाए और क्या-क्या रियायतें दी हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

11 फरवरी तक क्या-क्या प्रतिबंधित

  • रोड शो
  • पदयात्रा
  • साइकिल/बाइक/वाहन रैलियां
  • जुलूस

1 फरवरी से क्या-क्या रियायत

  • खुले स्थानों पर जनसभाओं में 500 की जगह अधिकतम 1,000 लोगों की अनुमति
  • अब घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगी 10 की जगह 20 लोगों की टोली
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close