चुनाव आयोग ने कोविड से जुड़ी पाबंदियों में और ढील दी, अब पूरी क्षमता से हो सकेंगी रैलियां और रोड शो

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।Elections 2022: कोरोना के कम होते मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने रैलियों और जनसभाओं में और ज्यादा रियायत दी है. अभी तक जो मैदान की 50 फीसदी की क्षमता के साथ जनसभाओं को करने की इजाजत थी वह भी खत्म कर दी गई है. यानी अब मैदान की पूरी क्षमता के साथ से रैलियां और जनसभाएं हो सकेंगी. इसके अलावा रोड शो करने की भी इजाजत दे दी गई है.चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग ने एसडीएमए नियमों के अधीन और जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति के साथ रोड शो की अनुमति दी है.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच जनवरी में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई थी. पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में 172 सीटों पर वोटिंग हुई है. चौथे चरण के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे. बाकी के तीन चरणों के लिए धुंआधार रैलियां हो रही है. इस बीच चुनाव आयोग ने राहत दी है. यूपी में सात चरणों में वोटिंग हो रही है. मणिपुर में पहले चरण की वोटिंग 28 फरवरी और दूसरे चरण की वोटिंग 5 मार्च को कराई जाएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close